नई दिल्ली : कथक और कथकली को एक साथ जोड़ डांस की नई फॉर्म बनाने वाले मशहूर नर्तक अस्ताद देबू का निधन हो गया है. अस्ताद देबू के परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि गुरुवार सुबह ही उनका निधन मुंबई में हुआ. अस्ताद देबू की उम्र 73 साल थी. परिवार के मुताबिक, अस्ताद देबू कुछ वक्त से बीमार थे जिसके बाद 10 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया. परिवार ने अपने एक संदेश में कहा है कि अपनी कई शानदार परफॉर्मेंस के दम पर अस्ताद देबू ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई, आज वो अपने पीछे बड़ी विरासत छोड़कर गए हैं. गौरतलब है कि अस्ताद देबू की गिनती उन नर्तकों में होती है, जिन्होंने आधुनिक और पुराने जमाने के भारतीय नृत्य को एक किया और युवा पीढ़ी के सामने पेश किया. वह हिन्दुस्तानी डांस को ही आगे बढ़ाते थे, लेकिन एक बार उन्होंने कहा था कि अधिकतर भारतीय ही उनके इस नृत्य को पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित मानते हैं.
- ← देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा : 83 लाख में बना था पुराना संसद भवन, नए पर 971 करोड़ की लागत, 10 खास बातें
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: मथुरा की कोर्ट में आज होगी सुनवाई →