जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसगा में 9 दिसंबर की रात शराब पीने गए युवक के साथ 5 युवकों ने किया मारपीट किया गया है।आकाश कुमार पैकरा आधी अधूरी मिली जानकारी के मुताबिक आकाश कुमार पैकरा पिता शंकर राम उम्र 19 वर्ष ग्राम पोपरेंगा थाना बतौली निवासी जो अपने साथी अबूत के साथ अपने जीजा बुलबुल पैकरा को ग्राम बेलदगी छोड़ने आया हुआ था 9 दिसंबर की रात अपने जीजा बुलबुल पैकरा के साथ आकाश कुमार पैकरा अबूत ग्राम कोसगा शराब पीने एक घर पहुंचे जहां कुछ युवको के द्वारा आकाश कुमार पैकरा के साथ मारपीट किया गया है जिसके बाद डायल 112 की टीम रात लगभग 3 बजे घायल आकाश कुमार पैकरा को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां घायल युवक का उपचार जारी है आखिर किस वजह से आकाश कुमार पैकरा के साथ पांच युवको के द्वारा मारपीट किया गया है पुलिस जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा।
शराब पीने गए युवक के साथ गांव के ही लगभग 5 युवकों ने किया मारपीट जिला अस्पताल रिफर
