रवि सेन/ बागबाहरा। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के कोषाध्यक्ष तारेश साहू ने ऐतिहासिक दैवीय माता तीर्थ व पर्यटन स्थल खल्लारी को नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। उल्लेखनीय है की दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी आज वर्तमान में ग्राम पंचायत के साथ विधान सभा क्षेत्र खल्लारी का मुख्यालय भी है। जो कि यह स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 में बसी है। वहीं इस धरा धाम में पहाड़ी ऊपर और नीचे बस्ती में मॉ खल्लारी की प्रसिद्ध मंदिर भी है। तारेश साहू ने संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को सौंपे ज्ञापन में यह उल्लेख किया की खल्लारी इस क्षेत्र में अधिकांश दर्जनों ग्राम पंचायत व आश्रित गांवों के मध्य में बसी हुई है। जो की आज ग्राम पंचायत खल्लारी, विकास खण्ड (ब्लॉक) मुख्यालय बागबाहरा के अंतर्गत आता है। वहीं खल्लारी से 14 किलोमीटर की दूरी पर बागबाहरा तो, जिला मुख्यालय से महासमुंद की दूरी खल्लारी से 23 किलोमीटर है। इस सम्बन्ध में तारेश साहू ने आगे बताया की राज्य निर्माण के इतने वर्षो बाद भी आज पर्यंत तक खल्लारी को नगर पंचायत की दर्जा नहीं मिल पाने की वजह से खल्लारी संहित यह क्षेत्र आज अपने आप में पिछड़ा हुआ महसूस कर रहा है। वहीं ग्राम पंचायत खल्लारी में कुल वार्डों की संख्या 16 है। जहां खल्लारी की कुल जनसंख्या 3023 और कुल मतदाता 1835 मतदाता है। जबकी यह खल्लारी पंचायत क्षेत्र, ग्राम पंचायत आंवराडबरी, भीमखोज, कन्हारपुरी, ओंकारबंद के समीप – समीप मध्य में बसी हुई है। जिन पंचायत मुख्यालय और गांवों को जोड़कर खल्लारी को नगर पंचायत बनाया जा सकता है। जिससे खल्लारी एवं यह क्षेत्र भी राज्य में विकास के मुख्य धारा से जुड़ सकेगा और यहां के लोगों को असानी से उन्हें उनके सुविधा मिल सकेगा। जिस उद्देश्य से खल्लारी को नगर पंचायत बनाना भी अत्यंत जरूरी माना जा रहा है। ज्ञापन सौंपने के इस दौरान बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के (ग्रामीण) कोषाध्यक्ष तारेश साहू के साथ कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री राहुल कुलदीप, खल्लारी विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, खल्लारी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता बरूण यादव, केवल यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी फिरोज खॉन, मिलुराम साहू, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव देविका बघेल संहित कांग्रेसजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के कोषाध्यक्ष तारेश साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को ग्राम पंचायत खल्लारी को नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन सौंपने के साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भी डाक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर खल्लारी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने को लेकर मांग करते हुये, अपने पत्र में खल्लारी के महत्व को भी बताया है। इसके अलावा प्रदेश के नगरी प्रशासन व विकास राज्यमंत्री शिव डहरिया और महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को भी पत्र प्रेषित किया है।
खल्लारी को नगर पंचायत बनाने संसदीय सचिव को सौंपा गया ज्ञापन
