तापस सन्याल/ कुम्हारी। कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका, शासन प्रभाविका, परवर्तिनी निपुणा महाराज साहब की ग्यारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निपुणा मंदिर में सोमवार को रत्नत्रयी पूजा सह गुणानुवाद महोत्सव आनंदमयी वातावरण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बस्तर प्रहरी श्री राजेश जी महाराज साहब की पावन निश्रा में सुशिष्याओ की पावन उपस्थिति में स्नात्र पूजा पश्चात रत्नत्रयी पूजा सुश्रावको, श्राविकाओं की गरिमामय उपस्थिति में हुई। छत्तीसगढ़ रायपुर के विधिकारक श्री विमलचंद गोलछा ने संगीत, गीतों का समां बांधा। इस अवसर पर समस्त आयोजित पूजा, स्वामी वात्सल्य का लाभ संघवी मोहिनी देवी गेंदमल राजेंद्र पारख परिवार ने लिया। कैवल्यधाम तीर्थ के यशस्वी अध्यक्ष श्री धरमचंद जी लूनिया, महामंत्री सुपारसचंद जी गोलछा, ट्रस्टी सुरेश कांकरिया जी, भंवरलाल जी पोरवाल, ऋषभदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, उपाध्यक्ष राजेंद्र गोलछा सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
निपुणा मंदिर में रत्नत्रयी पूजा सह गुणानुवाद महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
