आफताब आलम/ बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय से महज ग्यारह किलो मीटर दूरी पर तातापानी के पास सवारी बस और ओमनी में हुई जोरदार टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क दुर्घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। हादसे के समय मौजूद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना होने के बाद जाकर गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया वही सूचना मिलने के बाद यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला। हादसे में घायल लोगों को तत्काल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया और प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए थे जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
तातापानी में बस और ओमनी कर के टक्कर में 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

