प्रांतीय वॉच

लवन महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा निराशाजनक

Share this
मुंडा : शासकीय महाविद्यालय लवन में इस वर्ष  बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम अन्य वर्षो की अपेक्षा बहुत ही निराशाजनक रहा । कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। अध्यनरत छात्र-छात्राओ ने बताया कि महाविद्यालय में महज़ 60 छात्र छात्राए थे जिसमे लगभग 20 छात्र केमिस्ट्री में फैल हुए हैं, अन्य वर्षो की अपेक्षा इस साल अधिक छात्र फैल हुए हैं। केमिस्ट्री  विषय की  परीक्षा लॉक डाउन के पहले महाविद्यालय में ही हुई थी। अन्य विषयों के संदर्भ में भी छात्र अनुत्तीर्ण हो सकते थे किंतु इस वर्ष लॉकडाउन की वजह से उनकी परीक्षाएं घर में ही हुई । महाविद्यालय में 2 वर्षो से एम.एस.सी रसायन की  कक्षाएं संचालित है तथा लवन महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य यशवंत राज महिलाने रसायन के प्रोफेसर हैं इसके बावजूद महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत ही निराशाजनक रहा। छात्रों ने बताया कि इस वर्ष अधिकांश छात्र प्रेक्टिकल परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण हुए हैं । लवन महाविद्यालय जो कि अन्य गतिविधियों में जिले में अग्रणी है किंतु पढ़ाई के क्षेत्र में पिछड़ काफ़ी रहा है । महाविद्यालय में नियमित प्रधायपको की कमी है स्वीकृत पदों की संख्या 14 है।  जिसमे 8 पद रिक्त है । प्राचार्य का पद भी रिक्त है । 4 वर्षो से प्रभारी प्राचार्य से ही महाविद्यालय का संचालन हो रहा है ।
सभी छात्रो में कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुए कितने उत्तीर्ण हुए हैं, इसकी पूरी जानकारी नहीं है विश्वविद्यालय द्वारा जारी बुकलेट नही आया है।  बुकलेट आने पर ही जानकारी दे पाऊंगा।
यशवंत राज महिलाने
प्रभारी प्राचार्या लवन महाविद्यालय
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *