(सिमगा ब्यूरो ) खेमराज घिदोडे | केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में आज किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के समर्थन में कई विपक्षी पार्टी भारत बंद का समर्थन किया रायपुर से बिलासपुर रोड नेशनल हाईवे सिमगा में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा कृषि बिल के विरोध में चक्का जाम किया था चक्का जाम में उपस्थित किसान ध्वजाराम पिता नईया हीरऊ पिता केजू जैसे कई किसानों ने ज्यादा कर अपनी समस्या रकबा कटौती और पूरा बोनस नहीं मिलने की बात कही है इसलिए हम कांग्रेश के चक्का जाम का समर्थन करने पहुंचे है। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को अभी तक नए कृषि कानून के चलते नफा होगी या नुकसान के बारे में पता नहीं है। और किसानों को नए कृषि कानून के बारे में कांग्रेस हो या बीजेपी नेता ग्रामीण किसानों को समझा नहीं पाया है। पढ़े लिखे नौजवान युवा किसान नए कृषि बिल का विरोध जाहिर की है।
- ← खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के तहत् धान एवं मक्का उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य निर्धारित
- बिलासपुर में किशोरी को घुमाने के बहाने गैंगरेप, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार →