प्रांतीय वॉच

कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया विश्व मृदा दिवस  

Share this
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. एच. सी. नंदा अधिष्ठाता शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में डॉ. रत्ना नसीने अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर एवं डॉ. आर. एस. नेताम अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सबसे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर का कृषको को संबोधन ऑनलाइन दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने कहा कि विश्व मृदा दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य कृषकों के बीच मृदा क्षरण एवं मृदा की घटती उर्वरता एवं मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है ताकि स्वस्थ मृदा से स्वस्थ फसल उत्पन्न किया जा सके। सभी वक्ताओं ने आधुनिक कृषि के इस दौर में मृदा की गिरती सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए मृदा स्वास्थ्य सुधार के कई उपाय बताए। इस कार्यक्रम में जिले के किसानों सहित कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय के समस्त वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्तकृषि वैज्ञानिक श्री मनीष वर्मा ने कार्यक्रम किया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *