प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैजनपुरी के सरपंच ऋतुराज नेताम सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिन्हें विश्रामपुरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात रायपुर रेफर कर दिया गया था। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम पिछले कुछ दिनों से रायपुर प्रवास पर थे। इसी बीच बैजनपुरी सरपंच के घायल होने की सूचना मिलते ही संतराम नेताम ने तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंच कर घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही उनके बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरो से चर्चा किया। विधायक संतराम नेताम की संवेदनशीलता व सेवा भावना के लिए मरीज के परिजनो ने विधायक नेताम को धन्यवाद भी दिया।
बैजनपुरी सड़क हादसे में घायल सरपंच से मेकाहारा अस्पताल मिलने पहुंचे विधायक सन्तराम नेताम
