प्रांतीय वॉच

मारंगपुरी में पीड़ित किसान परिवार से मिले विधायक कहा हर सम्भव मदद करने का दिया आश्वासन

Share this
प्रकाश नाग/ केशकाल/विश्रामपुरी : केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मारंगपुरी के किसान धनीराम मरकाम की आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवार में नेताओं का आना जाना शुरू हो गया लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी परिवार के घर में नहीं पहुंचे हैं।  इसी बीच सोमवार को लगभग 4 बजे क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि वे इस बीच रायपुर में थे इस कारण यहां नहीं पहुंच पाए थे। विधायक ने घर के सदस्यों के बारे में जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री से चर्चा करने के पश्चात आर्थिक मदद की बात कही है। विधायक ने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें 10 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की है।
गिरदावरी में हुई त्रुटियों को अविलंब सुधारा जाएगा 
विधायक ने कहा कि गिरदावरी के मामले में कहां पर चूक हुई वह इसकी जानकारी लेंगे, साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ कहीं भी गिरदावरी या साफ्टवेयर मे गड़बड़ी हुई है तो वे इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे रायपुर से आने से पूर्व इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर चुके हैं तथा उन्हें अवगत करा दिया गया है कि गिरदावरी में गड़बड़ी के चलते यदि कोई किसान धान बेचने से वंचित होता है तो उसे तत्काल सुधार करके उन्हें धान बेचने के लिए समय दिया जाए ऐसा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाना चाहिए।
 अब तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे कोई जिम्मेदार अधिकारी
घटना के 5 दिन बाद भी जब मामला प्रदेश स्तर में गरमा चुका है उसके बावजूद अब तक कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार का हालचाल जानने नहीं पहुंचा न ही मामले में किसी तरह की जांच शुरू की गई है। गिरदावरी में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार तहसीलदार ही जांच अधिकारी बन बैठे हैं उनके अलावा अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं पहुंचे हैं। वहीं गांव के किसानों ने बताया कि निलंबित पटवारी के द्वारा  ही ग्राम मारंगपुरी में किसानों के गिरदावरी में सुधार किया जा रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *