रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार नगर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन 8 के तहत आने वाले संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में 2 विभिन्न स्थानों में सरोना में शीतला तालाब के पास एवं चाणक्य कालेज के समीप डुमरतालाब में लगभग 40 – 40 हजार वर्गफीट क्षेत्र की निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के नेतृत्व जोन कार्यपालन अभियंता श्री राकेष गुप्ता, जोन नगर निवेष उपअभियंता श्री अजीत सिंह राठौर, सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में अभियान चलाकर कारगर रोक लगाने कार्यवाही की। इस संबंध में जोन 8 कमिष्नर अरूण धु्रव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार जनषिकायते सही मिलने पर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने आज जोन के तहत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के शीतला तालाब सरोना के पास एवं चाणक्य कालेज के समीप निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने अज्ञात अवैध प्लाटिंग कर्ता द्वारा वहां बनायी गयी मुरम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटने एवं आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया। जोन 8 कमिष्नर श्री धु्रव ने बताया कि जोन 8 के तहत संत रविदास वार्ड के 2 भिन्न स्थानों शीतला तालाब सरोना के पास एवं डुमरतालाब में की गई निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के साथ उक्त निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त के आदेष के परिपालन में निगम अधिनियम के प्रावधान के तहत संबंधित भूमि स्वामी अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही करवाने संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।
40-40 हजार वर्गफीट निजी भूमि में निगम ने अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग पर की कार्रवाई
