नई दिल्ली। दक्षिण भारत की मशहूर एक्ट्रेस विजयाशांति की बीजेपी में वापसी हो गई है. हैदराबाद के छोटे चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी ने मिशन 2023 पर काम शुरू कर दिया. अभिनेत्री खुशबू के बाद विजयाशांति दूसरी बड़ी स्टार हैं जो बीजेपी में शामिल हुईं. जानें कौन है विजयाशांति? विजयशांति श्रीनिवास भारतीय फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं। ये अपने फिल्मी करियर के लगभग 30 साल के सफर में सौ से भी अधिक फिल्मों में अभिनय और आठ फीचर फिल्मों में काम किया है। इन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमें तेलुगी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी शामिल है।
- ← कल भारत बंद : किसान यूनियन ने कहा- ‘हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण, हम इसे ऐसे ही जारी रखेंगे
- बाबा साहेब की स्मृति भारत को संबल देता है, अंबेडकर जी की आत्मा संविधान मे बसती है – डा: चोलेश्वर चंद्राकर →