दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर। शिवसेना ब्लॉक इकाई जैजैपुर के सभी ब्लॉक पदाधिकारियों व शिवसैनिकों की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत जी के निर्देशानुसार हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में शिवसेना जिला कार्यालय द्वारा निर्देशित कार्यक्रम 6 दिसम्बर को आयोजित जांजगीर में आस्था दिवस पर जैजैपुर से बडी संख्या में शामिल होने पर निर्णय लिया गया। साथ ही 14 दिसम्बर से बस्तर संभाग पदयात्रा में शामिल होने के लिए रणनीति बनाई गई। आगामी 23 दिसम्बर को जैजैपुर मुख्यालय में क्षेत्र की विभिन्न जनहित समस्याओं व मांगों को लेकर एक धरना आंदोलन करने पर निर्णय लेते हुए जिम्मेदारी सौंपा गया।चंदन धीवर जिला महासचिव ने बस्तर संभाग पदयात्रा पर बताया है कि बस्तर संभाग का कार्यक्रम दंतेश्वरी मां की धरती व कंक ऋषि की तपोभूमि कांकेर से शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी। शिवसेना छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित बस्तर पदयात्रा का उद्देश्य नगरनार स्टील प्लांट में 60 प्रतिशत बस्तर संभाग के स्थानीय लोगों को रोजगार, 20 प्रतिशत हिस्सेदारी छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य लोगों को रोजगार, 20 प्रतिशत अवसर राष्ट्रीय नीति के अनुसार रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर किया जावेगा। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में शिवसेना द्वारा बस्तर संभाग में पदयात्रा का कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पदाधिकारी व शिवसैनिक हजारों की संख्या में शामिल होंगे। बस्तर कार्यक्रम में जांजगीर जिला से सभी शिवसेना पदाधिकारी व बडी संख्या में शिवसैनिक शामिल होने के लिए 12 दिसम्बर को रवाना होंगे। जिसपर रणनीति तैयार की गई। जैजैपुर ब्लॉक इकाई की बैठक में मुख्य रूप से चंदन धीवर जिला महासचिव सहित हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर, रघुनंदन सारथी, धनीराम सिदार, राकेश यादव, सोनू धीवर व अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।
बस्तर कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों पर शिवसेना की बैठक में हुई चर्चा

