प्रांतीय वॉच

11 हितग्राहियों को शिविर में मिला बीपीएल प्रमाण पत्र, योजनाओं का लाभ दिलाने निगम प्रशासन ने आयोजित किया शिविर

Share this

भिलाईनगर :  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्ड, पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, मजदूर कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान जैसे विभिन्न योजनाओं से जो वंचित रह गए हैं उनको अवसर प्रदान करने शिविर आयोजित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे व्यक्ति या परिवार जो विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है उनके लिए आवेदन प्राप्त करने प्रत्येक जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया है। प्रथम चरण में शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है! आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने शिविर स्थल में हितग्राहियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं! 7 दिसंबर 2020 से 10 मार्च 2021 तक लगने वाले शिविर की शुरूआत आज जोन 04 शिवाजी नगर वार्ड 28 से की गई। मंगल बाजार छावनी में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनकी स्क्रूटनी पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी में आयोजित शिविर के बारे में जोन 04 के आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि शिविर का प्रथम दिवस था, शिविर का समय सुबह 10:00 से 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है! आज के शिविर में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से एपीएल राशन कार्ड बनाने 4 आवेदन, बीपीएल राशनकार्ड बनाने 4 आवेदन, मजदूर कार्ड बनाने 12 आवेदन, 0 से 5 वर्ष आयु के आधारकार्ड बनाने 03 आवदेन, 5 वर्ष से अधिक आयु वाले का आधार कार्ड बनाने 09 आवेदन, पेंशन प्राप्त करने 6 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए! इसके अलावा तीन करदाता ने 3585 रुपए सम्पत्तिकर जमा की तथा 11 हितग्राहियों को शिविर स्थल में ही बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिविर में हितग्राहियों से योजना के तहत आवश्यक दस्तावेजो का परीक्षण कर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *