अक्कू रिजवी/ कांकेर। सड़को पर तेज रफ्तार से दौड़ रही वाहनों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए आज नेशनल हाईवे 30 पर चालानी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर अहिरे सर के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी. एन. बघेल सर के एवं अनु. अधिकारी पुलिस कांकेर तस्लीम आरिफ सर के निर्देशन में यातायात पुलिस बल कांकेर ने ग्राम नथिया नवागांव एनएच 30 पर चेक पोस्ट लगाकर समस्त प्रकार के वाहनों की चेकिंग की गई। दौरान चेकिंग एक स्कार्पियो वाहन एवं एक बस के ड्राइवर द्वारा निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड चलाते मौके पर स्पीड रडार गन के माध्यम से पाया गया । जिनसे सम्मन शुल्क के रूप में 1500/- जुर्माना भरवाया गया ।तथा उनके लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई । दौरान चेकिंग 07 वाहन चालकों के विरुद्ध बिना सीट बेल्ट पहन के वाहन चलाने, 05 वाहन चालकों के विरुद्ध तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने 02 वाहन चालकों के विरुद्ध गलत ढंग से नंबर लिखाने तथा कुछ वाहन चालकों के विरुद्ध बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाते पाए जाने से , मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई । इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 25 छोटे-बड़े वाहन चालको एवं मालिकों का मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित चलानी कार्रवाई कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में 6400 /- रु जुर्माना भरवाया गया । यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने समझाइस दिया जा रहा है एवं समय-समय पर ब्लैक स्पॉट (एक्सीडेंटल जोन ) का निरीक्षण किया जा रहा है । यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर वाहन चेकिंग एवं समझाइस जारी हैं ।
वाहनों की तेज रफ्तार पर यातायात पुलिस ने की की कार्रवाई, 25 वाहनों का कटा चालान
