प्रांतीय वॉच

कामता प्रसाद साहू बने सचिव संघ बलौदाबाजार का जिलाध्यक्ष

Share this

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : 5 दिसंबर क़ो जिला सचिव संघ बलौदाबाजार की  बैठक का आयोजन कसडोल विकासखंड मुख्यालय से पिथौरा मार्ग में 10 किलोमीटर पर स्थित छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिद्ध खोल जल प्रपात में शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के प्रांत अध्यक्ष बनने से जिलाअध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने से रिक्त हुआ था जिसमें सर्व सम्मति से कामता प्रसाद साहू (ब्लाक अध्यक्ष कसडोल)को जिला सचिव संघ बलौदाबाजार का जिला अध्यक्ष बनाया गया व धनेश्वर साहू (बिलाईगढ़)को जिला कार्यकारी अध्यक्ष व हरिकिशन वर्मा (बलौदाबाजार)को जिलाप्रवक्ता मनोनयन किया गया इसके अतिरिक्त पूर्व में मनोनीत जिला पदाधिकारी यथावत रहेंगे बैठक शान्ति पूर्ण संपन्न हुआ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने अपने उदबोधन में जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू को मनोनीत होने की शुभकामना के साथ सचिव संघ की लंबित मांग एवं कहां तक कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी सचिव साथियों को दी। बैठक का आभार प्रदर्शन कमल साहू जिला सचिव ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से ज. प. बलौदाबाजार से बलदाऊ साहू, अग्नि निर्मलकर, हरिकिशन वर्मा,क्रांति साहू,ज. प. पलारी से नरेन्द्र चंद्राकर, योगेश वर्मा, राजेस साहू, कमलेश साहू, ज. प. भाटापारा से कमल साहू ,प्रसेन भट्ट,बिलाईगढ़ से प्रदीप यादव, नारायण साहू, हेमँत साहू,महेश्वर वैषडव, सहदेव साहू ज. प. कसडोल से शिव कुमार साहू,ज्ञानचंद नायक, चैतराम टंडन, कमलदास,कमलनारायण पैकरा, वेदप्रकाश वर्मा, रामनाथ यादव,नरोत्तम पैकरा, सुरेंद्र लोहार, जगत चौधरी, हंसराज साहू, गुलाब पटेल, रामकुमार पटेल के अतिरिक्त समस्त जनपद के सचिव गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *