जानिसार अख्तर/ लखनपुर ; 5 दिसंबर दिन शनिवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम जुनाडीह स्थित जामा शाह बाबा के मजार शरीफ में नवीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विक्रमादित्य सिंहदेव के द्वारा किया गया मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर मुस्लिम समुदाय के द्वारा पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्र टीएस सिंह देव के समक्ष मज़ार सरीफ में शेड निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किया गया था। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा 5 लाख से शेड निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति दी गई। इस तारतम्य 5 दिसंबर दिन शनिवार को हाफिज हसन रज़ा के द्वारा विधिवत फातेहा खानी कर अमनो चैन की दुआ मांगी गई।बाद इसके कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंहदेव के द्वारा ग्राम जुनाडीह स्थित जामा शाह बाबा के मजार शरीफ में नवीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, शराफत अली, रमेश जयसवाल, दिनेश तायल ,अमित बारी सहित ग्राम के सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
- ← 2 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पर निलंबन कार्यवाही
- बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. अलंग ने लिया धान उपार्जन केंद्र सावतपुर और सरगांव का जायजा →