प्रांतीय वॉच

जनपद सदस्य विकास निधि मद से निर्मित नवीन जैतखाम का मंत्री रुद्रगुरू करेंगे लोकार्पण

Share this
  • पहले बार क्षेत्र आगमन पर समाज के लोगो मे हर्ष का माहौल

मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : ग्राम चकनार के आश्रीत ग्राम नर्मदा के तीर्थस्थल मंदिर प्रांगण के समीप वर्षो से जर्जर हालात में जैतखाम रखा हुआ था। इस जैतखाम में खैरा, मानपुर ,चकनार के सतनामी समाज के लोगो का आस्था का केंद्र था। जर्जर स्थिति को देखते हुए उस समय के तत्कालीन  क्षेत्र के जनपद सदस्य रहे  अनिता दिलीप ओगरे ने अपने  मद से लगभग 1 लाख की राशि की अनुशंसा इस जैतखाम के लिए  किये थे। इस नवीन जैतखाम  में लगभग 2लाख 25 हजार की लागत से पूरा  कार्य सम्पन्न होना बताया गया है।इस नवीन जैतखाम में बाउंड्रीवाल से लेकर टाइस पत्थर और घेरा तक कराया गया है। जनपद सदस्य मद के अलावा बाकी खर्च दिलीप ओगरे यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव  के द्वारा कराया जा रहा है। जैतखाम का लोकार्पण आगामी 10 दिसम्बर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्रकुमार गुरू के मुख्य आतिथ्य में समपन्न होगा अध्यक्षता धनेश पटिला पूर्व मंत्री व अध्यक्ष अंतब्यवसायी निगम ,विशिष्ट अतिथि भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव एवं अध्यक्ष पिछड़ावर्ग विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह पूर्व विधायक गिरवर जंघेल पदम कोठारी अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस लाल टारकेश्वर शाह खुशरो संरक्षक नर्मदा मेला उत्सव  महेश दास रात्रे राजमहन्त सतनामी समाज किसुन मिर्चे जिला महंत पोषण कोसरे ब्लॉक महंत सहित समाज और ग्रामवासी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम को लेकर समाज के युवा क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाने का कार्य लगातार जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *