अक्कू रिजवी/ कांकेर : पुलिस मुख्यालय रायपुर(छ. ग ) के पत्र के परिपालन मे श्रीमान एमआर आहिरे पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के आदेशानुसार एवं जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशों के पालन मे आज दिनांक 04/12/2020 को यातायात पुलिस बल जिला कांकेर छत्तीसगढ़ द्वारा जंगलवार कॉलेज कांकेर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मुख्य मार्ग से आने जाने वाले समस्त छोटे बड़े वाहनों के वाहन चालक मालिक एवं राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई. साथ ही हेलमेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लाभों के विषय में सभी को समझाइश दी गई. सुरक्षित वाहन चलाकर सही समय में अपने घर पहुंचने हेतु प्रेम पूर्वक बताया गया कि घर पर आपके बच्चे और परिजन आपकी राह देखते रहते हैं उन्हें आपकी चिंता रहती है आप भी उनकी चिंता कीजिए और यातायात संबंधी नियमों का पालन करते हुए जान माल से सुरक्षित रहिए। कांकेर की यातायात पुलिस द्वारा विशेष कर रोशन कौशिक साहब एवं केजू राम रावत साहब द्वारा विनम्रता पूर्वक जारी इस समझाइश अभियान की सारे शहर में चर्चा एवं प्रशंसा जारी है।
हेलमेट तथा सीट बेल्ट पर कांकेर यातायात पुलिस की समझाइश..रोशन कौशिक

