प्रांतीय वॉच

2 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पर निलंबन कार्यवाही

Share this
किरीट ठक्कर/गरियाबंद : जिले के विकासखंड फिंगेश्वर अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र सुरसाबांधा में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शत्रुघन सेन को स्वास्थ्य सेवाओं के नियम विरूद्ध अनैतिक कृत्य मामले में सुरसाबांधा ग्रामीण के शिकायत पर थाना प्रभारी थाना राजिम के द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सीएमएचओ डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि मामले में बीएमओ विकासखंड फिंगेश्वर से घटना की जानकारी ली गई। उक्त शासकीय सेवक को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत विभाग द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपस्वास्थ्य केन्द्र सरगीगुड़ा विकासखण्ड मैनपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में अपचारी कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। वहीं दूसरे प्रकरण में छुरा विकासखण्ड अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र लोहझर में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आशुपाल को उनके आवासीय वर्तमान पता ग्राम कनसिंघी में ग्रामीणों से अभद्रापूर्वक वाद-विवाद हाथापाई मामले में शिकायत किये जाने पर थाना प्रभारी थाना छुरा के द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बीएमओ छुरा से घटना की जानकारी ली गई। शासकीय सेवक को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत विभाग द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उप स्वास्थ्य केन्द्र रजकट्टी विकासखण्ड राजिम जिला गरियाबंद नियत किया गया है। निलंबन अवधि में अपचारी कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *