- आज के युवा खिलाड़ियों के द्वारा अकाश राव को बधाई देने के लिए तांता लगा रहा
अक्कू रिजवी/ कांकेर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पुनिया के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ प्रवीण जैन की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्रीमती सुभद्रा सलाम के सहमति से आकाश राव को पुनः जिलाध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया । आकाश राव लगातार कई सालों से ज़िले में खेल को बढावा देने के माध्यम से खेल के आयोजन कराते आये है खेल के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें पुनः जिलाध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया है । आकाश राव ने कहा है कि आने वालों समय मे खिलाड़ियों के लिए और भी मंच प्रदान किया जाएगा जिसमे खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्राप्त होगा।साथ ही साथ कांकेर जिले से सैयद एजाज अली को प्रदेश सचिव व नीरज वट्टी जी को प्रदेश संयुक्त सचिव के पद में भी नियुक्त किया गया है ।

