अक्कू रिजवी/ कांकेर: विगत 3 दिसंबर को कांकेर जिला मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक दिव्यांग जन उपस्थित थे जिन्हें आवश्यकतानुसार बैटरी वाहन, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया तथा जिनके पास विकलांगता प्रमाण पत्र अथवा यूडी आईडी कार्ड नहीं थे उन्हें आईडी कार्ड भी प्रदान किए गए कक्षा 10वीं तथा 12वीं में प्रथम आकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग छात्रों को रुपए 2000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कोदा भाट ग्राम की सरपंच ईश्वरी नेताम ने एक प्रेरक कविता सुना कर दिव्यांग जनों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने की तथा मुख्य अतिथि हेम नारायण गजबल्ला जिला पंचायत उपाध्यक्ष थे। कांकेर विधायक की ओर से उनके प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी उपस्थित थे, जिन्होंने समारोह को संबोधित भी किया समारोह के अंत में उपसंचालक समाज कल्याण कांकेर जिला श्रीमती सीनी वाली गोयल ने अपने उद्बोधन में सबको धन्यवाद दिया तथा दिव्यांगों के प्रति शुभकामनाएं प्रकट की। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले भर के समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी तथा जिला पंचायतों के कर्मचारी उपस्थित थे।
कांकेर में विश्व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया
