राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रधान आरक्षक के सूने घर में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है. चोरों ने 50 हजार नगद समेत 2 लाख का सामान पार किया था. सूचना के बाद पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी के इस मामले का खुलासा किया है और 1 लाख 15 हजार के सामान को बरामद किया है. आरोपियों ने नगद रकम 50 हजार को खर्च करना बताया है.
सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास का आईबी रेस्ट हाउस के पीछे मकान है. 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर के बीच घर में ताला लगाकर गृहजिला रायगढ़ गया था. इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर 50 हजार नगद, सोने-चांदी के जेवरात, 2 एलईडी टीवी और कपड़े चोरी की थी. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुखबिर लगाया तो पता चला कि कुछ लड़के सामान बेचने की फिराक में है और ग्राहक ढूंढ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हो गया.
प्रधान आरक्षक के सूने घर में चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग, दो लाख की हुई थी चोरी
