- कई घर हो चूके है तबाह
कमलेश रजक/ मुंडा : लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कारी में लम्बे समय से खुलेआम सट्टी पट्टी का खेल अवैध रूप से जोरो से चल रहा है। सट्टा-पट्टी के इस खेल से स्कूली बच्चे व महिलाएं भी अछूते नहीं है। स्कूली बच्चे युवा वर्ग व महिलाएं को भी सट्टे की लत सी लग गई है। कोरोना काल में स्कूली बच्चे पढ़ने के बजाय सट्टा नम्बर देखने वाला चार्ट लेकर सट्टा नम्बर खोजते रहते है, जिसकों आसाानी से देखा जा सकता है। खुलेआम चल रहे सट्टा के इस खेल से कई लोगों के घर तक भी बर्बाद हो चूके है। बुरी लत में फंसे बच्चे सट्टा खेलने के लिये पैसा खत्म होने पर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसकी संरक्षण से इन गांवों में सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है और जिम्मेदार पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। सट्टे की लत से बच्चे का भविष्य बर्बाद होते जा रहा है। बड़े रूप से चल रहे सट्टे का कारोबार किसकी सह पर चल रहा है आज भी ग्रामीणों के लिए समझ से परे है। ग्राम कारी के प्रतिष्ठित ग्रामीणों व सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा गांव में चल रहे अवैध कारोबार को रोकने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा चूका है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के कारण ही आज अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा खुलेआम अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। सूत्रों से पता चला है कि कारी में 2 व्यक्तियों के द्वारा बाजार चौक एवं सतनामी मोहल्ला मे सट्टा-पट्टी की इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। सट्टा-पट्टी के इस खेल में व जल्दी पैसा कमाने के लालच में लखपती से लोग रोडपति बन चूके है। वही कई परिवार बर्बाद हो चूके है और कई बर्बाद होने के कगार पर है साथ ही बताया गया कि कच्ची शराब बेचने वालों की भरमार हो गई है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही गांव में चल रहे अवैध कारोबार को बंद करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।इस संबंध में लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे शिकायत पर त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है और आगे भी करवाई किया जाएगा l इस संबंध में ग्राम कारी के सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र डहरिया ने कहा कि गांव में अवैध कारोबार करने वालों की बाढ़ आ गई है, जिसकी मौखिक जानकारी लवन पुलिस दी गई है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के कारण ही अब शिकायत करना ही बंद कर दिये है।