प्रांतीय वॉच

गोबरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल पुलिया सहित मूलभूत समस्याओ का अभाव, गोबरा के ग्रामीणो ने कलेक्टर से किया मुलाकात बतायी समस्या

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत छोटे गोबरा के ग्रामीणो ने गुरूवार को जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एवं सरपंच रामस्वरूप मरकाम के नेतृत्व में मैनपुर पहंुचे जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपते हुए छोटेगोबरा मे व्याप्त समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग किया कि ग्राम पंचायत छोटेगोबरा के सियारी नाला में बांध निर्माण, कमार पारा नदी में तटबंध निर्माण, मैनपुर से भाठीगढ गोबरा सडक में तीन नदी नालो में शीघ्र पुल निर्माण, गोबरा के वार्ड क्रमांक 03, 05 और 06, 09 मंे हेडपम्प खनन, खेल मैदान के साथ, ही छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम कांटीपारा में विद्युतीकरण करने की मांग किया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल रपट्ा निर्माण की स्टीमेंट बनाकर भेजने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया है। सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने बताया कि ग्राम पंचायत छोटे गोबरा, आश्रित ग्राम बड़े गोबरा, काठीपारा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवार बड़ी संख्या मे निवासरत है और यहां शिक्षा स्वास्थ्य सहित मूलभूत समस्याओ को पूरा किया जाना नितांत आवश्यक है यह ग्राम पुल पुलिया के अभाव के चलते मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है ग्रामो मे विद्युतिकरण नही किये जाने से ग्रामीण अंधियारे मे जंगली जानवर के बीच जीवन यापन करने को मजबूर है ग्राम पंचायत छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम बड़े गोबरा में वैकल्पिक स्कूल यू डाईस कोड के साथ प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला स्थापित करने की मांग वर्षो से कर रहे है लेकिन मांग अबतक पूरी नही हो पायी है, ग्राम पंचायत छोटे गोबरा में भू राजस्व के अवैध बनाए गए पट्टे को निरस्त करवाना एवं दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही किया जाये, छोटे गोबरा से भाठीगढ़ के बीच आने वाले तीन नदी पर अतिशीघ्र पुल निर्माण किया जाये, साथ ही गोबरा में गोंडवाना सामुदायिक भवन निर्माण एवं गोबरा मे स्थापित जिओ टावर को अविलंब शुरू किया जाये पुल पुलिया के अभाव मे ग्राम तक न तो स्वास्थ्य सुविधा पहंुच पाती है और न ही राशन जिसके कारण ग्रामीण खुद रपटो पर अस्थायी सड़क बनाकर आवागमन करने को मजबूर होते है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो मे प्रमुख रूप से सरपंच रामस्वरूप मरकाम, पूर्व सरपंच श्रीमती रेखा बाई, भुपेन्द्र ठाकुर, रामरतन नेताम, सावित्री कश्यप, चैनुराम, भगतराम, मानसिंह नेताम, कुमारी यादव, सुकमा बाई, देवली बाई, देवचरण सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *