- 18 बकरी की हुई थी चोरी, 3 बकरी को पुलिस ने बरामद किया, बिलासपुर जिले के भी हैं आरोपी
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : सारागांव पुलिस ने सरवानी गांव में बकरी चोरी के मामले का खुलासा किया है और बकरी चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि 12-13 नवम्बर की दरमियानी रात सरवानी गांव में गेंदबाई केंवट की 18 बकरियां चोरी हो गई थी. मामले की थाने में रिपोर्ट के बाद मुखबिर के माध्यम से पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही थी. मुखबिर से संदेही बम्हनीडीह के शरीफ अली, संजू मिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बकरी चोरी का खुलासा हुआ, जिसे बिलासपुर चिल्हाटी के रमजान अली, वाहिद खान, मगरपारा के मनीष पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बकरी चोरी और खरीदने का मामला उजागर हो गया.
पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 18 में से 3 बकरी को बरामद किया है. साथ ही, चोरी में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी जब्त किया है.