पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : कटगी में साईं मंदिर के पीछे खार में लगभग 50 एकड खेत के पैरा में लगी आग को नोडल अधिकारियों की कलेक्टर बैठक बलौदा बाजार से लोटते समय कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी पी के घृतलहरे, पटवारी फागूलाल साहू ,ग्रा. कृ. वि. अधिकारी गौतम डाहिरे, संजय जांगडे,चैतन्यदिवेदी ,कोटवारकौशलदास,पंच लक्ष्मण साहू , चंद्रप्रकाश देवांगन एवं क्रिकेट खेल रहे लडकों के सहयोग से झाडी के डाली से पीट पीट कर बुझाया गया।तत्काल अनुविभागीय अधिकारी टेकचंद अग्रवाल को सूचना दिये ,उनके द्वारा त त्काल अगि्निशमन सेवा कसडोल से भेजते हुये अधिकारियों को आग बुझाने के निर्देश दिये ।वाहन के पहुंचने तक सरवानी खैरा गांव की ओर बढ रहे आग के लप्टों को बुझाने का काम पूरा कर लिया गया। इस तरह अधिकारियों की सूझ बूझ एवं उनके स्वयं के मेहनत से पैरा जल ने से रोकने की प्रशंसनीय कार्य कर गौठाने में उपयोग हेतु पराली को बचाया गया ।
कटगी के 50 एकड़ खेत के पैरा में लगी आग
