बीजापुर : नक्सली और पुलिस की हकवा के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक मिलिशिया सेक्शन कमांडर अर्जुन मुठभेड़ में हुआ ढेर। घटनास्थल से मारे गए नक्सली के शव के साथ हथियार, पिट्ठू और दैनिक उपयोग के सामान बरामद। गंगालूर, मिरतुर और भैरमगढ़ में थानाक्षेत्रों में हुए कई नक्सली वारदातों में शामिल था मारा गया नक्सली,दो दिन पहले ग्रामीण की हत्या मामले में भी शामिल था मारा गया नक्सली। DRG के जवानों के साथ हुआ था मुठभेड़। मिरतुर थानाक्षेत्र के हकवा के जंगलों में हुआ मुठभेड़। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि।
डीआरजी पुलिस की हुई नक्सलियों से मुठभेड़ ,मारा गया मिलिशिया सेक्शन कमांडर अर्जुन

