- विकास कार्यों के लिए महापौर एवं विधायक ने किया भूमिपूजन
तापस सन्याल/भिलाई नगर : नगर पालिक निगम भिलाई के नेहरू नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 खमरिया क्षेत्र में अलग-अलग विकास कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किए जाएंगे जिसके लिए आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने कार्य की आधारशिला रखी! महापौर श्री देवेंद्र यादव वार्ड क्रमांक 1 खमरिया पहुंचे वहां पर उन्होंने मुक्तिधाम मार्ग में सीमेंटीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य लागत राशि 35 लाख तथा खमरिया के विभिन्न स्थानों में आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत राशि 52 लाख के कार्य का नागरिकों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया! इस दौरान अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, तुलसी साहू, अरुण सिसोदिया, संदीप निरंकारी, पार्षद नेहा महेंद्र साहू, एल्डरमैन मोहम्मद सद्दाम, केशव चौबे, नीलू ठाकुर, महेंद्र साहू, सरसित घोष सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे! मंच का संचालन दलबीर राठौर ने किया! महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खमरिया वार्ड में हमने कई सारे विकास कार्य कराए हैं पहली दफा नहीं है कि यहां पर उपस्थित है इससे पूर्व कई बार आ चुके हैं और पूरे मोहल्ले का भ्रमण कर मोहल्ले वासियों की समस्या से रूबरू होकर उसका समाधान कर रहे हैं! जिस बड़ी जमीन पर रसूखदार द्वारा कब्जा करने की कोशिश की गई उस जमीन पर आज भव्य उद्यान निर्मित है, खमरिया में लोगों द्वारा काफी मांग की गई थी की इस क्षेत्र में एक भी उद्यान नहीं है इस मांग को पूरा किया गया! खमरिया क्षेत्र के तालाबों को व्यवस्थित कराया गया, गहरीकरण कराया गया, निस्तारी की समस्या दूर हुई! रोड एवं नाली के कार्यों की स्वीकृति कराई! क्षेत्र को कचरा मुक्त करने मुक्तिधाम के पास एसएलआरएम सेंटर निर्माण जैसे विकास कार्य हो रहे हैं! इस क्षेत्र में आने में दिक्कतें होती थी परंतु अब सुगम सड़कें तैयार हुई है सड़कों के किनारे विद्युतीकरण हुआ है! पहले क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब खमरिया क्षेत्र में उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण होने से पानी की समस्या पूर्णत: दूर हो जाएगी, पाइप लाइन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाएगा! कई कार्य प्रस्तावित है आने वाले समय में और भी विकास कार्य होंगे, भिलाई के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहकर काम कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा! भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता अरविंद शर्मा सहित क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित रहे!