- जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ने धान खरीदी का शुभारंभ किया
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बेहतर काम कर रही है. दो साल में किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई है. किसानों का लोन माफ हुआ, बिजली बिल में छूट समेत कृषि सामग्रियों में सब्सिडी दी जा रही है. कांग्रेस सरकार के इन प्रयासों से किसानों की जिंदगी में खुशहाली आई है. ये बातें नवागढ़ ब्लॉक के नेगुरडीह गांव के धान खरीदी केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ज्योतिकिशन कश्यप ने कही.
उन्होंने कहा कि पिछले साल किसानों के धान की खरीदी 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल में में हुई थी, उसे इस साल भी किसानों के हित में लागू किया गया है. इससे किसानों में खुशी है. ज्योतिकिशन ने कहा कि किसानों के आर्थिक विकास के लिए सरकार लगातार योजनाएं बना रही है, क्योंकि आर्थिक विकास की रीढ़ ही किसान है. किसानों में आर्थिक समृद्धि आने से उनके परिवार में खुशहाली बढ़ी है. छग की कांग्रेस सरकार की पहल से किसानों को चौतरफ़ा बड़ी मदद मिली है.
इस मौके पर खरीदी प्रभारी समेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे.