- अरे वाह बहुत खूब-कहते हुए दीपक के गीत को मुख्यमंत्री ने सराहा
- चलित ओ पी डी के प्रचार हेतु नगर निगम द्वारा बनाया गया गीत
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम नगर निगम महापौर जानकी काट्जू के करकमलों से चलित ओ पी डी मेडिकल गाड़ी का विमोचन किया गया,योजना गीत सुन कर प्रफ्फुलित सी एम ने अरे वाह बहुत खूब कहकर अभिवादन किया। कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे,सभापति जयंत ठेठवार ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत *मोबाइल मेडिकल यूनिट (मेडिकल गाड़ी) के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु गीत का निर्माण कराया ताकि शहरवासी को जानकारी मिले और निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सके। ज्ञात हो कि छतीसगढ़ के मुखिया 2 दिनों के लिये रायगढ़ जशपुर प्रवास पर रहे,तपस्वी सत्यनारायण बाबा के दर्शन पश्चात आज शुक्रवार को सर्किट हाउस में कार्यक्रम रखा गया,जिसमे छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिस पर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा वार्डो में मेडिकल वेंन के माध्यम से घर के दरवाजे पर मिल रही है जिसके ब्यापक प्रचार प्रसार के लिये जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने स्थानीय स्तर पर रायगढ़ के सुप्रसिद्ध लेखक संतोष शर्मा एवम लोकगायक दीपक आचार्य के स्वर में *मेडिकल गाड़ी आगे दुआरी दुआरी* गीत रिकार्ड कराया जिसे नगर निगम मेडिकल वेंन के साथ अन्य प्रचार संसाधनों में चलाया जाएगा ताकि इस योजना का उचित क्रियान्वयन हो सके जिससे लोग लाभान्वित हो,पूर्व में भी दीपक द्वारा गाये हुए नरवा गरवा घुरवा बारी योजना गीत चक्रधर समारोह में सुनकर मुख्यमंत्री ने भूरी भूरी प्रशंसा की थी।वही नगर निगम रायगढ़ हेतु डेंगू,एवम स्वच्छता जागरूकता गीत गाया गया जिसके द्वारा जनजागरूकता का प्रयास किया जा रहा है, मेडिकल गाड़ी के प्रचार गीत विमोचन के दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार,सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, सभापति जयंत ठेठवार* एम आई सी सदस्य प्रभात साहू,सलीम नियारिया,कमल पटेल,विकास ठेठवार,संजय देवांगन,लक्ष्मी साहू,लखेश्वर मिरी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव,एवम नगर निगम विधि अधिकारी सुतीक्षण यादव एवम अन्य कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।