रायपुर वॉच

गृह मंत्री के लाख दावों के बावज़ूद घट रहीं हिंसक वारदातें प्रदेश सरकार के नाकारापन को साबित कर रही हैं : भाजपा

Share this
  • आपराधिक वारदातों ने स्मार्ट पुलिसिंग के दावों की पोल खोलकर रख दी, अपराधी रोज क़ानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखा वहशत और दहशत का आतंक फैला रहे
  • भाजपा प्रवक्ता शर्मा की नसीहत : प्रदेश सरकार आम नागरिकों की पूरी सुरक्षा के अपने दायित्व के प्रति तत्काल ईमानदारी के साथ काम करती नज़र आए

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के लाख दावों के बावज़ूद घट रहीं हिंसक वारदातें प्रदेश सरकार के नाकारापन को साबित कर रही हैं। जब राजधानी में ही रोज हत्या, आत्महत्या, चाकूबाजी, अपहरण, बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं तो प्रदेश के दीग़र इलाकों की भयावह स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि राजधानी में रोज हो रहीं आपराधिक वारदातों ने प्रदेश सरकार की स्मार्ट पुलिसिंग के दावों की पोल खोलकर रख दी है और अपराधी रोज क़ानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर अपनी वहशत और दहशत का आतंक फैला रहे हैं। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री साहू के उन दावों, जिसमें प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था की स्थिति को क़ाबू में बताया गया था, को खोखला बताते हुए कहा कि राजधानी में इन दिनों लगातार निर्मम हत्याओं, चाकूबाजी, बलात्कार, अपहरण का सिलसिला चलाकर आपराधिक तत्व आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और प्रदेश सरकार का रवैया यह शक़ पैदा करता है कि इन आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके चलते प्रदेशभर में अपराधों में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने इस बात पर हैरत जताई कि अब अपराधी अपनी दहशत पैदा करने के लिए अपने निर्मम अपराधों की वीडियो क्लिप बनाकर उसे वायरल करने लगे हैं। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि प्रदेश में अब क़ानून नाम की चीज का कोई वज़ूद रह गया है या नहीं? श्री शर्मा ने पुलिस तंत्र को अपराधों की रोकथाम में नाकाम बताते हुए कहा कि मौज़ूदा पुलिसिंग इन अपराधों पर अंकुश क़ायम कर पाने की इच्छाशक्ति से इसलिए भी शून्य नज़र आ रही है कि सत्तारूढ़ दल के रसूखदार नेता ही अनेक मामलों में आपराधियों को शह देते या फिर वे या उनके परिजन या क़रीबी इन अपराधों में संलिप्त होते हैं और पुलिस निरुपाय हो जाती है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों की पूरी सुरक्षा के अपने दायित्व के प्रति तत्काल ईमानदारी के साथ काम करती नज़र आए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *