दिलीप सिंह/ कोण्डागांव : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु धान खरीदी को देखते हुए अनुविभाग कोण्डागांव के पीडीएस उचित मूल्य दुकानों बारदानों को लेम्पस समितियों में जमा नहीं किया जा रहा है। पीडीएस दुकानों में दिनांक 18, 23 एवं 30 नवम्बर को समीक्षा के दौरान पीडीएस दुकान केजंग, नहाकानार, पल्ली, एवं चिचडोंगरी जिसे ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किया जा रहा था एवं पीडीएस दुकान बाखरा एवं करंजी जिसे महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था, बारदाना जमा नहीं किये जाने एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उक्त दुकानों को आगामी आदेश तक के लिये निलंबित किया गया है। खाद्यान्न वितरण के लिये केजंग, नहाकानार, चिचडोंगरी के लिये लेम्पस किबईबालेंगा, पल्ली के लिये लेम्पस कोण्डागांव एवं बाखरा तथा करंजी के लिये लेम्पस बड़ेकनेरा से खाद्यान्न वितरण कराये जाने का आदेश जारी किये गये हैं।
बारदाने जमा न कराने पर छः पीडीएस दुकानों को किया गया निलम्बित
