प्रांतीय वॉच

मुढिपार सुसायटी मे सरपंच धन पटेल ने किया धान खरीदी का शुभारंभ

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : दो माह तक चलने वाला राज्य सरकार का सबसे बडा अभियान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज से पूरे प्रदेश मे शुरु हो गई। जहां ग्राम मुढीपार को बोरसी (कसडोल) से अलग कर नया समिति बनाया गया है जिसको पं क्र 196  मिला है। यहा अब 17 गाँव के लगभग 1300  किसान लाभ प्राप्त करेंगे।  आज शुबह 9 बजे ग्राम पंचायत मुढीपार के सरपंच श्रीमती धन नेमिचंद पटेल ने मंडी प्रांगण पहुच कर  किसानो और समिति प्रबंधक के साथ पूजा अर्चना कर खरीदी का शूभारम्भ किया। जहा प्रथम दिन सात किसानो  के 222 किण्वटल 40 किलो धान की आवक के साथ तौल प्रारम्भ हुआ। मुढिपार को सुविधा मिलने पर सरपंच धन पटेल जी ने का की मै कसडोल विधायक और राज्य सरकार की आभारी हुँ की हमारे क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पुरा किया और किसानो को असुविधा से बचाकर अपने ही क्षेत्र मे सुविधा प्रदान किया।
 धान खरीदी के विषय मे जानकारी देते हुए मुढिपार समिति के वरिष्ठ लेखापाल व केंद्र प्रभारी श्री विजय यादव जी ने बताया की इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा नगद व लिकिन्ग दोनो मिलाकर प्रती एकड 15 क्व्निटल धान की दर से धान खरीदी होगी जिसमे कामन धान के लिये 1868 रुपये व ग्रेड ए धान के लिये 1888 रुपये प्रती किण्वटल की दर निर्धारित किया गया है।हमारे समिति मे किसानो की सुविधा के लिये 4 पंचायतो को अलग अलग दिन टोकन प्रधान किया जायेगा तथा किसान के लिये सभी जरुरी सुविधा मुहैय्या करा ली गई हैं। शुभारंभ मे बोरसी सोसायटी के संचालक सद्स्य कृष्णा मरकाम के साथ वरिष्ठ नागरिक व किसान उपथित थे जिनमे सालीक यादव धरम पटेल, खीक राम पैकरा , दया राम पैकरा, भगत पैकरा, हेमन्त कमलेश बद्रिका साहु, सीता राम, रुपराम भगत ध्रुव,गोपल ध्रुव, हरीश पटेल आदी मौजुद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *