महेन्द्र सिंह / पांडुका नवापारा M¤ नया मिनी स्टेडियम पोंड में,जिला स्तरीय खेल से शुरुआत-नव निर्मित मिनी स्टेडियम पोंड में जिला गरियाबंद एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित एथलेटिक्स ट्रायल से शुरुआत हुआ शनिवार और रविवार दो दिवसीय एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन स्टेडियम में किया गया था ।खेल की शुभारम्भ पूजा अर्चना एवं संबोधन से हुआ।गांव के सचिव श्री अनिल साहू ने खिलाड़ियों को अनुशासन के बारे में बताया,सरपंच महोदया श्रीमती दयबति दीवान ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहित किये, संघ के अध्यक्ष शरद परकार ने खेल के सभी कार्यक्रम के बारे में वृस्तित से जानकारी दिए,अंत मे संघ के सचिव श्री हरिश्चंद्र निषाद ने आभार व्यक्त किये ।खेल का शुरुवात 100 मीटर दौड़ से संरपच के द्वारा झंडा दिखाकर किये ।स्टेडियम के देखभाल एवं निर्णायक गण थे -नरेंद चौहान, गिरवर निषाद, सत्यवान ,फनेन्द्र साहू,खेलेश्वर साहू,चंद्रहास साहू,दशरथ साहू,राजा,रग्घु यादव,कैलाश साहू। 4दिसंबर से 20 दिसंबर तक विभिन्न आयु समूह के राज्य स्तरीय खेल स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में होना है ।जिसके लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-100मीटर दौड़ में 14 वर्ष पीयूष और कुणाल,16 में अर्पण ,डगेश,18 में गगन, विमल, 20 में खिलेश्वर, यशवंत,23 में नोहर,गोविन्द,16 वर्ष गर्ल्स में कंचन, इंद्रावती,20 में शांता,जामा, 200 मीटर दौड़ में- 16 वर्ष में-ऋषभ,मेमन,18 में विमल,रमेश,20 में यशवंत,भृगुनन्दन,23 में नोहर,केदार,23 से ऊपर गजेंद्र ,चुमेश 400मिटर दौड़ में 18 वर्ष में समीर,अजय,20 में यशवंत,सेमन,23 में गोविन्द, शेखर,800 मीटर में 16 वर्ष में-गुलसन ,विमल,18 में पालेश्वर, सूरज,महिला में निलेश्वरी,23 में ,हेमनारायण,रूपेश,23 से ऊपर मजेकर, कमलेश, 1500 मिटर में,18 वर्ष में समीर, सोमनाथ,20 में भृगुनन्दन, सचिन,23 में हेमनारायण, महेश,23 से ऊपर शिवा,2000मीटर में18 में हिम्मत, ऋषभ,3000 मीटर में 18 में पालेश्वर,5000 मीटर में 20 वर्ष में दिगेंद्र, भृगुनन्दन,23 में संजय रोशन, भाला फेंक में 20 वर्ष में रुपेश, युवराज,23 में विकाश चम्पेश्वर,23 गर्ल्स में यशोमती, तवा फेंक में 16 वर्ष में लोकेश 18 में डोमेश्वर,पूनम,20 में पुष्पेन्द्र, रूपेश,23 में लिकेश ,केदार लंबी कूद में 14 में सुमन,रागनी,14 बॉयस हेमराज, पीयूष,16 में नवीन,मिथलेश,18 में रोशन, धर्मेंद्र20 में भैयालाल, राहुल, ट्रिपल जम्प में-18 महेन्द,राहुल,20 में गुलाल ,डोमेश्वर,23 में मूलचंद, अमित, लम्बी कूद में 18 में पूनम, जितेन्द्र,20 में पंकज,सेमन,23 में अनिल,मूलचंद,23 से ऊपर गोविंद ,विजय सहित अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए खेल में ग्राम पोंड वासियो का विशेष सहयोग रहा ।
ग्रामीण जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
