प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने भालुकोना नवीन सहकारी समिति धान ख़रीदी केंद्र का किया लोकार्पण

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : किसानों के धान को सर्मथन मूल्य पर खरीदी शुरू हो गई। धान खरीदी केंद्र भालुकोना में संसदीय सचिव व विधायक साहू के मुख्य आतिथ्य में खरीदी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित कर सुश्री शकुन्तला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही ऐसे राज्य है जहाँ 2500 रु में धान खरीदी कर रहे है, सरकार किसानों के हित मे कार्य कर रही किसान विरोधी बिल का छत्तीसगढ़ सरकार विरोध की है, किसानों के साथ है  नवीन सहकारी समिति व धान उपार्जन केंद्र बनने के बाद धान बेचने के लिए लवन जाने के जरूरत नही पड़ेगी भालुकोना में ही सभी कार्य होगी किसानों को लाभ मिलेगा।  समिति में 692 किसान लगभग 27000 हज़ार क्विंटल धान खरीदी होगी,समिति के किसानों को सुविधा मिलेगी ,किसानों को धान ले जाने के लिये अतिरिक्त भार उठाना नही पड़ेगा।साथ ही मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिए जो कसडोल विधानसभा के अंतर्गत 19 नवीन सोसायटी के निर्माण की साथ ही 6 धान ख़रीदी केंद्र खोले है । साथ ही बलौदा बाजार 110 सहकारी समिति में 14 करोड़ 83 लाख रु की लागत से चबूतरा निर्माण किये है ,साथ ही धान खरीदी केंद्र भालुकोना के लिए 4 चबूतरा के लिए 8 लाख 16 हज़ार ,उपभोक्ता दुकान के लिए 7 लाख 80 हज़ार रु, गली कांक्रीटीकरण 5 लाख, पेय जल के लिए पानी टंकी, 2 बोर खनन, परसापली में गली कांक्रीटीकरण 5 लाख, हरदी में 5 लाख, चितावर में सामुदायिक भवन 6 लाख 50 हज़ार, खैरा बांध जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग के लिए 5 करोड़ 21 लाख रु राशि की घोषणा की, करदा ग्राम वासियों ने नवीन उपार्जन केंद्र खुलवाने पर आतिश बाजी एवं भारी उत्साह से आभार एवं स्वागत किये । इस अवसर पर जनपद सदस्य युवती वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, मृतुन्जय वर्मा, अभिषेक पांडेय, बनवारी बर्वे, मुरारी साहू, सुनील साहू, गुरूदयाल यादव ,श्रीमती कांति मनहरे, नारायण मांझी, साखा प्रबंधक आर के नवरंग, प्रशांत पांडेय, बनवारी बार्वे, ओम प्रकाश प्रभुवा संगीत कठोत्रे, लाला वर्मा, राजेश साहू , वीरेन्द्र साहू , सरपंच चंद्रिका बाई पटेल, सरपंच भुनेश्वर बजरे,  सरपंच आंगन बाई यादव, सरपंच रामप्रसाद वर्मा, सरपंच पार्वती रात्रे, सरपंच खेत्तर सिंग ध्रुव, कलीमुल्ला अंसारी, त्रिभुवन वर्मा, सुकालू साहू, मनोज साहू ,पुन्नू राम बंजारे, हरा लाल बार्वे,रामनाथ यादव, अनपूर्ण साहू आर के नवरंग, शेखर साहू,  राजेन्द्र पांडेय एवं आस पास ग्रामीण शामिल हुवे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *