प्रांतीय वॉच

धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी का शुभारंभ  

Share this
किरीट ठक्कर/  गरियाबंद / राजिम। जिला पंचायत क्षेत्र क्र.02 के सदस्य रोहित साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलटुकरी के धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ किया। धान खरीदी के पहले दिन शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुवात की। इस अवसर पर साहू ने कहा कि धान उपार्जन केंद्र में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिये। समय पर बारदाना उपलब्ध हो साथ ही तौल कांटा हो। पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ साथ सोशियल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश साहू जनपद सदस्य, भावना देवांगन सरपंच, पुराणिक साहू पूर्व सरपंच, नेहरू साहू सरपंच लफंदी,इंदरमण साहू सरपंच भैसातरा, यथार्थ शर्मा सरपंच किरवाई, नारायण साहू, भीमसेन साहू संचालक सदस्य,खेलावन साहू उपार्जन प्रभारी, बोधराम साहू ऑपरेटर,तेजराम साहू किसान संगठन प्रदेश सचिव, पुनीत राम साहू ग्राम पटेल, धनंजय साहू उपसरपंच, पुनीत राम भजनहा, जीवन साहू हरीचंद साहू  गजाधर साहू जीवन साहू सावत राम साहू, राम प्रकाश देवांगन हेमंत साहू पंच लोमश साहू लोकनाथ साहू तेजराम साहू, किशोर साहू एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान भी उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *