वॉच ब्यूरो/ चचेड़ी। सेवा सहकारी समिति मर्यादित चचेड़ी सोसायटी में धान खरीदी का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया।और जल्द से धान खरीदी करने को कहा गया। जिसमें मुख्य रूप से देवानन्द सोनी, सुखदेव चंद्राकर, राजेंद्र देवांगन, साथ ही युवा कांग्रेस के ब्लॉक संयोजक व्यास चंद्राकर, पारश योगी,रामखेलावन चंद्राकर, गिरधर चंद्राकर, राधेश्याम चंद्राकर,हरि चंद्राकर, संजय चंद्रवंशी और आसपास के समस्त किसान उपस्थित रहे।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित चचेड़ी सोसायटी में धान खरीदी का शुभारंभ
