अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर के जाने-माने मुस्लिम नेता तथा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आवेश मेमन ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के इस फ़ैसले की सराहना की है जिसमें राज्य सरकार ने युवा बेरोज़गारों विशेष़कर बेरोज़गार इंजीनियरों के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है जिससे प्रदेश में बेरोज़गारी की स्थिति में सुधार होगा और बेरोजगार नौजवानों को आसानी से रोजगार मिल सकेगा । आवेश मेंमन ने एक मुलाकात में बताया कि राज्य सरकार ई-श्रेणी पंजीयन प्रणाली लागू कर रही है जिसमें सरकारी निर्माण विभागों निकायों मंडलों आदि में बेरोज़गार युवकों को काम मिल सकेगा। निर्माण कार्यों के अनुबंध में 20 लाख के अंदर डिप्लोमा इंजीनियर तथा एक करोड़ से अधिक में इंजीनियर की नियुक्ति अनिवार्य होगी । स्थानीय बेरोज़गारों को सीमित निविदा के माध्यम से 20 लाख तक के कार्य दिए जा सकेंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी संख्या में भाजपा के 15 वर्षीय शासन में जो बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई थी उसमें सरकार काफी हद तक राहत पहुंचाने में सफल हो सकेगी। ज्ञातव्य है कि पिछली सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर लगातार छलती रही और इस भत्ते का जब कानून भी बनाया तो उसमें इतने अगर मगर लगा दिए कि एक भी बेरोजगार बेरोजगारी भत्ता पाने का पात्र ना बन सके । लाखों बेरोजगारों को रोज़गार का 15 बरस तक आश्वासन ही देते रहे लेकिन बहुत कम लोगों की बेरोजगारी दूर हो सकी बाकी सब को केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार पकोड़े बेचने की सलाह देती रह गई।
बेरोज़गार इंजीनियर युवाओं हेतु भूपेश सरकार का ऐतिहासिक फ़ैसला : आवेश मेमन
