दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 110 नये मामलों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 34 प्रकरण आज भी कसडोल विकासखण्ड से आये हैं। इसके बाद बिलाईगढ़ से 27, सिमगा से 20, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 12-12 और पलारी से 5 प्रकरण में पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। इस प्रकार जिले में अब तक 7423 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 5 मरीज़ आज ठीक भी हुए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 956 तक पहुंच गई है, जिनका उपचार जारी है। दो लोगों की मौत भी आज रिकार्ड की गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 पहुंच गई है। कोरोना जांच के लिए जिले में आज 1783 नमूने एकत्र किए गए l
