तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : ग्राम मोहारा की 46 वर्शीय महिला ने रविवार को आग लगाकर खुदखुषी कर ली। महिला की मौत के बाद आत्महत्या के कारणों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है। मोहारा पुलिस चौकरी प्रभारी रितेष मिश्रा ने बताया कि मंजूलता पटिला 46 वर्श ने रविवार सुबह लगभग 10-11 बजें के बीच अपनें षरीर केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लिया। महिला बुरी तरह से झुलस चुकी थी। जिसे परिजन तत्काल डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पतासाजी में जुट गई है। परिवारिक कलह व अन्य वजहों की जांच कर आगें की कार्रवाई होगी।
आग लगाकर महिला ने की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस
