तापस सन्याल/ कुम्हारी : प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागी अपनी सफलता स्वयं तय करते जाते हैं। अपनी सफलता के सोपान तक पहुंचें विचक्षण जैन विद्यापीठ के कक्षा दसवीं के अक्षत जैन का शास्त्रीय संगीत वादन में एंव राशि जैन का दृश्यकला 3D के लिए चयनित होना विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। दो दिवसीय जिला स्तरीय इस आयोजन में नौ विधाओं में विभिन्न प्रतिभागियों के बीच वर्चचुवल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।विचक्षण जैन विद्यापीठ के व्यवस्था समिति के सभी पदाधिकारियों सहित संस्था की मुख्य निदेशक, प्राचार्य, उपप्राचार्य सहित शिक्षकगण, कर्मचारियों ने अक्षत व राशि को बधाई दी है।
विचक्षण जैन विद्यापीठ के राशि,अक्षत का राज्य स्तर पर चयन
