कमलेश रजक/ मुंडा : सुश्री शकुन्तला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम पंचायत सुन्द्रावन नवीन धान ख़रीदी केंद्र की लोकार्पण एवं शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सुश्री शकुन्तला साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ही किसानों से 2500 रु क्विंटल में धान खरीदी का आगाज की है ।छत्तीसगढ़ एक ऐसे राज्य है जो पूरे देश मे किसानों की उपज धान को 2500 रु में खरीदी कर रही है जो किसानों के लिए वरदान है , इस नवीन उपार्जन केंद्र के अंतर्गत सुंन्द्रावन एवं मतवारी ग्रामों के 527 किसानों को लाभ मिलेगा ,इस केंद्र में इस वर्ष 527 किसानो की लगभग 60000 हज़ार कट्टा धान खरीदी होगी,समिति के किसानों को सुविधा मिलेगी किसानों को धान ले जाने के लिये अतिरिक्त भार उठाना नही पड़ेगा।साथ ही मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिए जो कसडोल विधानसभा के अंतर्गत 19 नवीन सोसायटी के निर्माण की साथ ही 6 धान ख़रीदी केंद्र खोले है व धान के रख रखाव के लिए बलौदा बाजार जिले के 110 सहकारी समितियों में 14 करोड़ 83 लाख की लागत से चबूतरा का निर्माण किया गया है। मुख्य अतिथि शकुंतला साहू ने धान खरीदी केंद्र सुन्द्रावन मे 4 चबूतरा के लिए 8 लाख 16 हज़ार लाख रुपये के लिए घोषणा किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युवराज चंद्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष मनोज आडिल ,महामंत्री बिशेसर वर्मा , जनपद सदस्य पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी ,झड़ी राम कन्नोजे ,किसान नेता सुकालू राम यदु,वरिष्ठ नेता बाबू खान ,नरेश वर्मा ईश्वर चंद्रवंशी, प्रेमदास बघेल ,वीरेन्द्र माहेश्वरी, रोहित साहू ,प्रेमदास बघेल ,सुनील साहू,मुरली साहू,देवनारायण जायसवाल, रतिराम साहू,रिंकू वर्मा,बरातू ध्रुव ,कमल नारायण सोनी ,महेंद्र साहू ,निखिल मांडले ,अध्यक्ष परस आजाद ,चैतन्य चंद्रवंशी ,सरपंच रूपेंद्र चतुर्वेदी ,हारिनभठ सुकदास बंजारे ,लटेरा सरपंच रवि बंजारे ,गबोद सरपंच नानक वर्मा ,सुरेश सोनवानी ,दुर्गा साहू ,हामिद अली खान ,मेघा भारद्वाज ,सरस्वती आजाद तुलेश्वरी जायसवाल ,समारू कृष्ण आजाद ,अशोक बांधे ,राधे साहू ,अन्नू अग्रवाल ,शाखा प्रबंधक सी आर पटेल ,पर्यवेक्षक के पी वर्मा ,आर के यदु ,समिति प्रबंधक श्याम लाल फेकर सहित ग्रामवासी व किसान उपस्थित थे।
सुंद्रावन में शकुंतला साहू ने नवीन धान खरीदी केंद्र का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया
