वॉच ब्यूरो / साजा : कृशि उपज मंडी साजा में आज दिनांक 01.12.2020 से धान की खरीदी षुरू किया गया साजा कांग्रेस ब्लांक अध्यक्ष संतोश वर्मा पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज जायसवाल के हाथों पुजा अर्चना कर नारियल तोड़कर किसानों के समक्ष धान खरीदी किया गया सहकारी समिति के अध्यक्ष कृश्णा राठी ने कर्मचारियों को दिषा निर्देष दिया गया उपाध्यक्ष बल्ला पटेल रामा वर्मा ओमप्रकाष वर्मा समिति प्रबंधक यादव जी क्षेत्रीय विधायक एवं कृशि सिंचाई मंत्री श्रीमान माननीय रविन्द्र चौबे द्वारा छोटे छोटे भाग में विभाजन किये जाने के कारण किसी भी धान खरीदी केन्द्रों में भीड़ नही होगी ना हि किसानों को कोई परेषानी या दिक्कत नही होगी जिससे किसानों में खुषी देखी जा रही हे।
- ← विचक्षण जैन विद्यापीठ के राशि,अक्षत का राज्य स्तर पर चयन
- वादाखिलाफी के विरोध में फेडरेशन संघ ने खोला मोर्चा →