जानिसार अख्तर/ लखनपुर सरगुजा : छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसानों का धान छत्तीसगढ़ की समर्थन मूल्य 2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से आज लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमगला धान खरीदी में मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव एवं वीरेंद्र सिंह देव की उपस्थिति में एवं ग्राम पंचायत निम्हा में मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह देव के उपस्थिति में धान खरीदी केंद्र एवं धान खरीदी का शुभ आरंभ किया गया, इस शुभारंभ के समय में किसानों को टोकन एवं धान को तौल कर शुभारंभ किया गया तथा इस पर जनप्रतिनिधि ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदेगी तथा किसानों को समस्या ना हो इसको लेकर के धान खरीदी केंद्र का विस्तार भी किया गया है ताकि किसानों को समस्या ना हो इस प्रकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार किसान हितेषी होने का जिम्मा उठाया है, एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसान एवं अन्य लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करते आ रही हैं इस कार्यक्रम में निम्हा से सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह बगदर्री सरपंच प्रतिनिधि सूरज सिंह पैकरा, बीडीसी प्रतिनिधि तुलेश्वर दास, एवं रोजगार सहायक मोटे लाल राजवाड़े, बगदर्री उपसरपंच, एवं समिति प्रबंधक ग्राम वासी उपस्थित थे वही जमगला में विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र पैकरा, गुंजन सारथी, सभापति भानु राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि नंदलाल राजवाड़े, महामंत्री जगरोपन यादव, पार्षदअमित बारी, सुजीत गुप्ता, अमरेश सिंह, बादल पैकरा, भीम सिंह, प्रबंधक नसीर, अभिषेक राजवाड़े एवं क्षेत्र के किसान बंधु उपस्थित रहे|
नवीन धान खरीदी केंद्र निम्हा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ
