रायपुर: टाटीबंध के पास एक कार शोरूम के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के वक्त केवल ड्राइवर कार में मौजूद था. जैसे ही आग गाड़ी में लगी, ड्राइवर कार का कांच तोड़कर वहां से बाहर निकला और तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचना दी. राजधानी में अचानक चलती कार में आग लग गई. ड्राइवर ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई. ड्राइवर ने आग लगने की वजह कार में शॉर्ट सर्किट बताया है. पुलिस आग लगने की वजह का पता लगाने में जुट गई है. अक्सर शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आता है. अक्सर गाड़ी की वायरिंग के कट जाने की वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है. समय-समय पर गाड़ी के वायरिंग की जांच कराना जरूरी होता है. आग लगने की एक वजह एक्सेसरीज का लगवाना भीकार को हाईटेक बनाने के लिए विभिन्न एक्सेसरीज आती हैं, कुछ तो काम की होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें लगवाना जरूरी नहीं होता है. अक्सर उन्हें लगवाने के लिए कार के अंदर की वायरिंग खोलनी पड़ती है और बाद में वे वायरिंग ठीक से नहीं लग पाती है. इस वजह से कार में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लगने का खतरा बना रहता है. इसके लिए जरूरी है कि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से एक्सेसरीज लगवाएं.
शोरूम के सामने चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
