- पूर्व में की गई मांगो का कोई निराकरण नही होने पर नाराज सैकड़ो किसान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र खोलने की अपने पूर्व निर्धारित मांग को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत गोपालपुर, देहारगुड़ा, दबनई के सैकड़ो किसान पुनः मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर चक्काजाम करते हुए अनिश्चित कालीन आंदोलन करने की चेतावनी दिये है। आज मंगलवार को क्षेत्र के सैकड़ो किसानो ने एक सुत्रीय मांग गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र खोलने को लेकर बैठक आयोजित कर मांग पूरा नही होने की बात कहते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त किये है और मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग को बाधित करते चक्का जाम करने की बात कही है उक्त पूरे मामले को लेकर किसानो ने आज पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, एसडीएम मैनपुर, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी मैनपुर को चक्काजाम करने ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गये ज्ञापन में किसानो ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम गौरघाट में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 14 रकबा 1.44 हेक्टेयर जो कि घास मद में दर्ज है व रिक्त है जिसे धान उपार्जन केंद्र के लिए पूरे किसानों द्वारा साफ सफाई कर तैयार किया गया है और गौरघाट में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ करने 23.11.2020 को आदेश जारी किया गया था लेकिन 24.11.2020 को आदेश को निरस्त कर दिया गया जिससे पूरे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व नाराजगी देखने को मिल रहा है इसी मांग को लेकर सैकड़ो किसानो द्वारा दिनांक 27.11.2020 को ग्राम गौरघाट में नेशनल हाईवे 130 में चक्का जाम किया गया था तब एसडीएम महोदया श्रीमती अंकिता सोम एवं तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान द्वारा गौरघाट में 1 दिसंबर से अस्थायी उपमंडी प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था परंतु आज तक उपमंडी खोलने हेतु शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे ग्राम पंचायत गोपालपुर, देहारगुड़ा एवं दबनई के सैकड़ो किसानों द्वारा आज मंगलवार को गौरघाट मे विशाल बैठक का आयोजन किया गया और सभी किसानो ने पुनः चक्काजाम करने की एक स्वर में बात कही गई है। किसानो ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि सैकड़ो किसान नाउमुड़ा धान खरीदी केन्द्र मे धान विक्रय करने प्रतिवर्ष हो रही परेशानियों को देखते एवं किसानो के सहुलियत हेतु गौरघाट में धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने जगह चिन्हांकित कर तैयारी की जा रही थी इस बीच गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र आदेश को निरस्त किया गया जिससे आक्रोशित सैकड़ो किसानो द्वारा उग्र आंदोलन चक्काजाम का आयोजन किया गया था और एसडीएम के आदेश के बाद किसान जैसे तैसे मान गये थे लेकिन उनकी एक प्रमुख मांग गौरघाट मे खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने एवं कोई कार्यवाही नही होता देख किसान बैठक आयोजित कर अपने पूर्व चेतावनी के तहत चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। किसानो ने कहा है कि हमारी मांग पूरी नही होने के कारण सैकड़ो किसान आंदोलन करने को विवश है जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान बैठक में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, पूर्व सरंपच देवन नेताम, रायसिंह ध्रुव, चैनसिंह नेताम, लोकेश साण्डे, खेलन साहू बलिराज ठाकुर, तिलकराम, गाडाराय दीवान, सदाराम दीवान, इंदल सिंह, डोमार सिंह, कमल किशोर, जयलाल साण्डे, रोहित नायक, हेतराम साण्डे, कीर्तन साण्डे, बुधराम साण्डे, पवन दीवान उपस्थित रहे।