नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी तीन मुख्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा l
मुख्य मांगे
1.ग्रेट पर निर्धारण पर निर्धारण कर नियमितीकरण प्रदान किया जाए।
2.जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम या नगर पंचायतों में शामिल किया जा रहा है वहां के रोजगार सहायकों को नगर निगम या नगर पंचायत में सेवा पर रखा जाए।
3. ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार सीधी भर्ती किया जाए एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए
अध्यक्ष शिवशंकर कोर्राम ने बताया सभी रोजगार सहायकों ने विभिन्न माध्यमों से अपनी मांगो को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किए हैं अभी हाल ही में पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ के समस्त विधायक सांसद प्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी बात शांतिपूर्वक आप तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किए हैं परंतु आज तक आर्थिक सामाजिक रुप से निम्न श्रेणी में है हमें आज तक न्याय नहीं मिला है जिसके वजह से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली के माध्यम से एक शांतिपूर्ण वातावरण में मुख्यमंत्री के नाम पुनः स्मरण पत्र सौंपा गया है। जिसमे संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।