आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय के चाँदो रोड पावर हाउस के पास नव प्रदेश के पत्रकार अंजुम अंसारी की खड़ी स्कार्पियो क्रमांक- जे.एच.03एस – 6795 एवं पड़ोस में आये मेहमान की खड़ी स्कार्पियो क्रमांक- जे.एच.03एम- 9775 एक साथ चोरों ने ले उड़ा जिला मुख्यालय में एक साथ दो स्कार्पियो वाहन की चोरी से जिला मुख्यालय के लोगों में दहसत ब्याप्त है वही चोरी की इतनी बड़ी वारदात से जिला मुख्यालय के सुरक्षा ब्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है | सीसी टीवी फुटेज ख़घालने पर पता चला कि 12:30 बजे रात्रि में चोरों ने चाँदो रोड से कलेक्टर कार्यलय की ओर लेकर निकले है कलेक्टर कार्यलय कम्पोजिट बिल्डिंग से झारखंड की ओर जाने वाली रास्ते का उपयोग चोरों ने वाहन लेकर भागने में किया होगा | एक साथ दो चार चक्का वाहन की चोरी जिला मुख्यालय बलरामपुर में पहली बार हुई है जबकि इसके पूर्व इस तरह की घटना आज तलक इस जिला मुख्यालय में सुनने को नही मिला था छोटी मोटी घटनाओं की बात आये दिन सुनने को मिलते रहते थे पर पुलिस विभाग उन छोटी मोटी घटनाओं से सबक नही ली और मुख्य्यलय में सुरक्षा के पुख्ता ब्यवस्था नही किये जाने छोटी घटनाओं को गंभीरता से नही लिए जाने का परिणाम देखने को मिला अगर छोटी मोटी घटनाओं से विभाग मुस्तैद होता तो आज इतनी बड़ी घटना करने की हिम्मत चोर जिला मुख्यालय में नही कर सकते थे | अब देखने वाली बात यह है कि क्या बलरामपुर पुलिस चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर पाती है या नही | वही बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने इस घटना को लेकर काफी गंभीर (एक्टिव) नजर आ रहे है जानकारी मिलते घटना स्थल पहुच सीसी टिवी फुटेज खंगालने से लेकर चोरों द्वारा वाहन लेकर भागने वाले सभी रास्तो को सील कराये और पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा
चोरी की बड़ी वारदात : एक रात में दो स्कार्पियों को उड़े चोर, पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी
