तापस सन्याल/ कुम्हारी : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत हॉलीडे रिसॉर्ट के समीप चिन्हित शासकीय भूमि पर प्रस्तावित विश्राम गृह निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से संचालित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल द्वारा पंडित के मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया। बता दे कि विश्राम गृह निर्माण के लिए राशि 80 लाख स्वीकृत किया गया है । इस कार्यक्रम में चैतन्य बघेल एवं उनके साथ मुख्यमंत्री ओ.एस.डी. मनीष बंछोर ( प्रभारी कुम्हारी ) , राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी , डी. पी. कन्नौजिया एस.डी.ओ. दुर्ग , आशाकिरण देवांगन इंजीनियर लोक निर्माण विभाग , नीतीश साहू इंजीनियर , राजेश्वर सोनकर नगर पालिकाध्यक्ष कुम्हारी , उपाध्यक्ष के रवि कुमार पार्षद मनहरण यादव प्रमोद चंद्राकर , थनेश पटेल , ओम नारायण वर्मा , राकेश कुर्रे , प्रमोद राजपूत रीना यूजेंद्र साहू तथा बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहें ।
कुम्हारी में 80 लाख की लागत से बनेगा विश्राम गृह किया भूमि पूजन

